महराजगंज : स्कूल के शौचालय में लगे वीडियो वायरल प्रकरण की वजह से रद्द हुई एवरेस्ट स्कूल की मान्यता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। स्कूल बंद होने से प्रभावित हो रही पढ़ाई को देखते हुए स्कूल खोलवाने व न्याय दिलाने की मांग को लेकर स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने सोमवार को हनुमानगढ़ी चौक पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे बीएसए व सीओ ने बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत आवश्यक सहयोग करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। बीते दिनों एवरेस्ट स्कूल के शौचालय में कैमरा लगाकर वीडियो वायरल किए जाने का मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस ने दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने जांच कर विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी थी। मान्यता रद्द होने के बाद से जहां स्कूल बंद चल रहा है , वहीं उस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर सकंट उत्पन्न हो गया। बच्चों के भविष्य को देखते हुए अभिभावकों द्वारा स्कूल खोलने की मांग की जा रही थी , लेकिन अब तक कोई प्रगति न देख बच्चों व अभिभावकों ने सोमवार की सुबह हनुमानगढ़ी चौक पर जाम लगा दिया। अभिभावकों का कहना था कि उनके बच्चे सप्ताह भर से अधिक समय से शिक्षा से वंचित हैं , लेकिन किसी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्कूल प्रारंभ किया जाए। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल व पुलिस उपाधीक्षक रणविजय सिंह ने अभिभावकों से बच्चों के परिषदीय अंग्रेजी माध्यम व विभाग से सबद्ध दूसरे स्कूल में नामांकन कराने में हरसंभव सहयोग प्रदान करने की बात कही।
बच्चों को शिक्षा दिलाने का होगा प्रयास : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि किसी भी छात्र-छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। अभिभावक नजदीकी परिषदीय अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम में बच्चों का प्रवेश कराएं। इसके अतिरिक्त अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी बच्चों के प्रवेश को कराने में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बच्चों को शिक्षा दिलाने का होगा प्रयास : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि किसी भी छात्र-छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। अभिभावक नजदीकी परिषदीय अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम में बच्चों का प्रवेश कराएं। इसके अतिरिक्त अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी बच्चों के प्रवेश को कराने में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Write comments