आगरा : परिवहन अधिकारियों की मिलीभगत से दौड़ती खटारा स्कूली बस ने मंगलवार को छात्र की जान ले ली। दौड़ती बस के टूटे फर्श से छात्र नीचे गिरा और पहिए के नीचे आ गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर थाना घेर लिया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। खेरागढ़ कस्बा निवासी डेयरी संचालक दशरथ सिंह का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य छठवीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार दोपहर एक बजे पूरनचंद रमेशचंद सरस्वती विद्या मंदिर से बहन अनुष्का के साथ लौट रहा था। घर के पास पहुंचने पर जैसे ही वह खड़ा हुआ, सीट के नीचे टूटे बस के फर्श से सड़क पर गिरकर पहिए के नीचे आ गया। छात्रों के शोर मचाने पर चालक ने बस रोकी। तब तक बस का पहिया आदित्य को कुचल चुका था, उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी पर भड़के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ के चंगुल से निकाल थाने भेजा। छात्र की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन को ठहराते हुए भीड़ ने खेरागढ़ थाने को घेर लिया। अधिकारियों द्वारा आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने पर भीड़ शांत हुई।
No comments:
Write comments