भविष्य बिगाड़ने वालों के दरवाजे नहीं हुए बंद : शासन सख्त हो या प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ। सरकार लाख कहे कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल किसी कीमत पर नहीं खुलने दिए जाएंगे। पर सारे दावे सच्चाई से कोसों दूर हैं। क्योंकि पैसा बहुत बड़ा फैक्टर है..जो लाइन पर व्यवस्था लाने वालों के हाथों को रोक रही है। यही कारण है कि सत्र के पहले ही दिन जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कोई शिकंजा नहीं कसा जा सका है। सोमवार को गैर तरीकों से शिक्षा की दुकान चलाने वाले स्कूल भी खुले जबकि डलमऊ, बछरावां, खीरों, लालगंज, सलोन में इन स्कूलों के संचालकों को नोटिस दी जा चुकी है। इसके बावजूद स्कूल खुले रहे। इससे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। साथ ही अभिभावकों का भी शोषण हो रहा है।
No comments:
Write comments