महराजगंज : शिक्षकों व बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चल रही कवायद में बुधवार को जब प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितही बुजुर्ग फरेंदा पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पहुंचे तो बच्चों की बेहतर संख्या देख खुद गुरुजी की भूमिका में आ गए। चाक उठाया और श्यामपट पर बच्चों को गणित विषय में भिन्न के सवाल बता उन्हें ज्ञान की कसौटी पर कसा। 1बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल के के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानी बाजार में कार्यरत दिनेश मणि प्रधानाध्यापक, विजय कुमार अनुचर उपस्थित मिले, जबकि विजय शंकर त्रिपाठी सहायक अध्यापक के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन बाधित किया गया। विद्यालय में नामांकित 52 छात्रों के सापेक्ष दो छात्र उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय प्रथम धानी में गायत्री प्रअ. एवं अनिरूद्ध प्रसाद शिक्षामित्र उपस्थित मिले, जबकि किरन रावत सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाई गई, जिनका वेतन बाधित किया। विद्यालय में नामांकित 96 छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति शून्य पाई गई। जिनके संबंध में प्रधानाध्यापिका को चार्जशीट जारी की गई। प्रावि धानी बाजार द्वितीय में मदन चंद प्रअ., प्रमिला गुप्ता शिक्षामित्र उपस्थित पाई गई। विद्यालय में नामांकित 79 छात्रों के सापेक्ष पांच छात्र उपस्थित पाए गए। प्रावि धानी गांव प्रथम में रफी मुहम्मद इंप्रअ, चंद्र किरन एवं सत्यपाल सहायक अध्यापक उपस्थित पाए गए। विद्यालय में नामांकित 101 छात्रों के सापेक्ष 30 छात्र उपस्थित पाए गए। प्रावि. कोइलाडांड़ धानी में कार्यरत अखिलेश कुमार प्रअ. पूजा वैश्य एवं संध्या मणि त्रिपाठी सहायक अध्यापिका उपस्थित पाई गई। विद्यालय में नामांकित 105 छात्रों के सापेक्ष 29 छात्र उपस्थित पाए गए। प्रावि. बेलसड़ धानी पूर्व में के दौरान समस्त शिक्षक उपस्थित पाए गए। निर्माणाधीन चार अतिरिक्त कक्षा-कक्षों में प्लास्टर का कार्य नहीं कराया गया है, जिसे एक सप्ताह में कराने हेतु निर्माण प्रभारी अध्यापक केशव मणि त्रिपाठी को निर्देश दिए गए। पूमावि. बेलसड़ धानी में समस्त शिक्षक उपस्थित पाए गए है। बीएसए ने बिना मान्यता संचालित विद्या एजुकेशनल एकेडमी स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया।
प्रावि तथा पूमावि. छितही बुजुर्ग के शिक्षकों को मिला प्रशस्ति-पत्र :
बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितही बुजुर्ग फरेंदा के शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रावि छितही बुजुर्ग फरेंदा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार कुशवाहा, सहायक अध्यापक शिवांगी पांडेय, डा. गोरखनाथ गुप्ता, शिक्षामित्र सुनीता मौर्या, शिक्षामित्र संजीव सिंह तथा पूमावि छितही बुजुर्ग फरेंदा के इंप्रअ. कैलाश नाथ मौर्य, सहायक अध्यापक संगीता मौर्य, अनुदेशक नरेंद्र त्रिपाठी, मायादेवी, सरनजीत कौर की जिला बेसिक अधिकारी ने प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया।
प्रावि तथा पूमावि. छितही बुजुर्ग के शिक्षकों को मिला प्रशस्ति-पत्र :
बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय छितही बुजुर्ग फरेंदा के शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रावि छितही बुजुर्ग फरेंदा के प्रधानाध्यापक अजय कुमार कुशवाहा, सहायक अध्यापक शिवांगी पांडेय, डा. गोरखनाथ गुप्ता, शिक्षामित्र सुनीता मौर्या, शिक्षामित्र संजीव सिंह तथा पूमावि छितही बुजुर्ग फरेंदा के इंप्रअ. कैलाश नाथ मौर्य, सहायक अध्यापक संगीता मौर्य, अनुदेशक नरेंद्र त्रिपाठी, मायादेवी, सरनजीत कौर की जिला बेसिक अधिकारी ने प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया।
No comments:
Write comments