जागरण संवाददाता, मऊ : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को शहर के नगर पालिका कम्युनिटी हाल में जिले भर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शिक्षकों के लिए शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान शिक्षकों से करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के ज्ञान से ही गुरुजी की पहचान होगी, दूसरा कोई मानदंड नहीं हो सकता। इसलिए हर हाल में शैक्षिक गुणवत्ता को उठाने का प्रयास होना ही नहीं दिखना भी सुनिश्चित करना होगा। हर कक्षा के अनुरूप छात्रों को विषय का ज्ञान और कक्षा में अध्यापकों और छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति भी सुनिश्चित करनी होगी। बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए बीएसए त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी प्राथमिक शिक्षा को लेकर अविश्वास का अंधेरा अब छंटना चाहिए। प्राथमिक शिक्षकों में क्षमता और ऊर्जा की कोई कमी नहीं है। नगर शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़े, नामांकन बढ़े, विद्यालय का भौतिक परिवेश अच्छा हो इस ओर सुनियोजित तरीके से समाज का सहयोग लेते हुए आगे बढ़ना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी परदहां रमेश सिंह ने कहा कि प्राइमरी शिक्षकों की योग्यता से बड़े-बड़े अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लोग दंग हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद राय ने शिक्षकों में उत्साह भरते हुए कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता के साथ सकारात्मक माहौल बनाने में प्रत्येक शिक्षक को सजग रहना होगा। 1इस अवसर पर नगर शिक्षक संघ अध्यक्ष रजनीश पांडेय, चंद्रधर राय, प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका शैल चतुर्वेदी सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
No comments:
Write comments