महराजगंज : परतावल ब्लाक के जद्दू पिपरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा। वर्षों बाद जहां शुक्रवार को विद्यालय को खोलकर उसमें पठन-पाठन का कार्य कराया गया, वहीं पेंटर बुलाकर विद्यालय से इस्लामिया शब्द मिटाया गया। दैनिक जागरण ने सोमवार को महराजगंज में परिषदीय विद्यालय में चलता मिला इस्लामिया स्कूल शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद डीएम व बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्यामसुंदर पटेल को जांच का निर्देश दिया था। 1विद्यालय पर पहुंचकर जांच करने के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में जून 2015 तक विद्यालय में उर्दू माध्यम से सभी कार्य कराए जाने की बात कही। उन्होंने लिखा था कि जुलाई 2015 से विद्यालय में हिन्दी माध्यम से कार्य प्रारंभ हुआ। जांच की तिथि तक विद्यालय में रविवार को पढ़ाई व शुक्रवार को छुट्टी होने की जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद बीएसए ने पूरे तथ्यों से डीएम व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों द्वारा परिषदीय नियमों के तहत स्कूल को संचालित कराने का निर्देश दिया गया, जिस पर बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बीईओ को शुक्रवार के दिन पठन-पाठन शुरू कराने तथा स्कूल के नाम के आगे अंकित इस्लामिया शब्द मिटाने का निर्देश दिया। बीईओ ने बताया कि वर्षों बाद शुक्रवार को जद्दू पिपरा में प्राथमिक विद्यालय खोलकर शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया। विद्यालय खुलने से बच्चे काफी प्रसन्न नजर आएं। पेंटर के आने के बाद दोपहर बाद संकुल प्रभारी व प्रधानाध्यापक तीर्थराज प्रसाद ने पेंटिंग करा कर इस्लामिया शब्द मिटवा दिया है।
No comments:
Write comments