कार्यालय संवाददाता स्कूल चलो अभियान के तहत सरोजनी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय अनूपखेड़ा में एक भी दाखिला नहीं हुआ। वहीं पिछले साल भी कोई एडमिशन नहीं हुआ था। इस तरह से स्कूल में एक भी छात्र या छात्रा नहीं है। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल की शिक्षिका कुसुमलता को निलंबित कर दिया है। उन्हें 15 दिनों के भीतर बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले में अपना पक्ष रखना होगा। बीएसए डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत सभी स्कूलों के प्रिंसिपल व शिक्षकों को निर्देश दिए गए थे कि वह अधिक से अधिक दाखिलों के लिए अभियान चलाएं। इसके लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों की काउंसलिंग भी की गई थी। इसके बावजूद अनूपखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक भी दाखिला नहीं हुआ। बीएसए का आरोप है कि वहां तैनात शिक्षिका कुसुमलता ने निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया और लापरवाही बरती। इसी वजह से एक भी दाखिला नहीं हुआ। इसलिए उनकों निलंबित किया गया है। बीएसए के मुताबिक शिक्षिका पर लगे लापरवाही के आरोपों की रिपोर्ट शासन को भी भेज दी गई है। साथ ही शिक्षिका को भी इस पर अपना पक्ष रखने का समय दिया गया है। उसके बाद एक फाइनल रिपोर्ट निदेशक व शासन को भेजी जाएगी।
No comments:
Write comments