महराजगंज : अनुदेशकों को 17 हजार रुपये मानदेय दिए जाने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया तथा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा कि सरकार अंशकालिक अनुदेशकों को उनका हक नहीं दे रही है। अनुदेशकों को 17 हजार रुपये प्रतिमाह का शासनादेश न जारी कर सरकार उनके हितों की अनदेखी कर रही है। यदि अविलंब सरकार ने इस समस्या को दूर नहीं किया तो संगठन पूरे प्रदेश के अनुदेशकों को साथ लेकर 21 अगस्त को अपना हक पाने का प्रयास करेगा। जिलाध्यक्ष वरूण पटेल ने कहा कि जिले के समस्त अनुदेशक अधिक से अधिक संख्या में प्रांतीय कार्यक्रम में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराते हुए उसे सफल बनाने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री को संबोधित व डीएम को सौंपे अपने ज्ञापन में समिति ने अनुदेशकों को उनके पद पर नियमित किए जाने, 17 हजार का मानदेय माह मार्च से नियमित दिलाया जाए, स्वत: नवीनीकरण की प्रक्रिया लागू की जाए तथा अनुदेशकों को गृह ब्लाक में तैनात करने की मांग की है। इस दौरान नरेंद्रनाथ त्रिपाठी, जितेंद्र शर्मा, दिनेश गुप्ता, केके ओझा, अश्विनी कुमार, दिलीप पटेल, शाहरूख खान, राहुल मौर्या, अविनाश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments