20 को बंद रहेंगे सभी माध्यमिक विद्यालय
बैठक
निर्णय
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय 20 अगस्त को पूरी तरह से बंद रहेंगे। अध्यापक पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए शिक्षक महासंघ के आह्वान पर लखनऊ में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने जाएंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की रविवार को रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज में संपन्न में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी विद्यालयों में पूरी तरह से तालाबंदी रहेगी। पदाधिकारियों ने कहा कि शासन या विभाग अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो कड़ा विरोध किया जाएगा। को संबोधित करते हुए शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों ने अपने संघर्षो के बल पर उपलब्धियां हासिल की। सरकार इन उपलब्धियों को छीनने का प्रयास कर रही है, इस अन्याय के खिलाफ निर्णायक संघर्ष के लिए शिक्षक कमर कस चुका है। राज्य कार्यकारिणी सदस्य अयोध्या प्रसाद राय ने कहा कि पुरानी पेंशन को दोबारा बहाल नहीं किया गया तो लंबा आंदोलन किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष दिग्विजयनाथ पांडेय ने कहा कि पेंशन बहाली के लिए प्रदेश का शिक्षक आंदोलित है। सरकार की दमनकारी नीतियों से वह झुकेगा नहीं। कोषाध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने शिक्षकों से विद्यालयों को बंद रखने की अपील की। का संचालन करते हुए मंत्री रमेंद्र प्रताप चंद ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे। बड़ी संख्या में गोरखपुर के शिक्षक लखनऊ जाएंगे। में श्रीकृष्ण सिंह, दीप नारायण पांडेय, मो. इरफान, कुंवर भगत सिंह, रामउजागिर पांडेय, कौशलेंद्र दुबे, दीपक शर्मा, संतराज यादव, शरदेंदु राव, अविनाश मिश्र, दीप्तिमान, देवनाथ राय, जितेंद्र सिंह, डॉ. नागेंद्र सिंह, रामबली यादव, आनंद राय आदि उपस्थित रहे।
>> पुरानी पेंशन बहाली के लिए धरने में शामिल होने लखनऊ जाएंगे शिक्षक
>> उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की में लिया गया
No comments:
Write comments