725 शिक्षामित्रों को मिलेगा समायोजन का लाभ
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले में तैनात 2394 शिक्षामित्रों के समायोजित किए जाने के मामले में काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। मनचाहे विद्यालय में तैनाती के आदेश ने विभाग को परेशानी में डाल रखा है। समायोजन के बड़े काम को निपटाने में विभाग को पसीना आ रहा है। विभाग ने तय किया है कि मूल विद्यालय की तैनाती की मांग करने वाले शिक्षामित्रों का समायोजन करके काम को हल्का किया जाएगा। इसके बाद वैवाहिक स्थिति पर लाभ सहित अन्य पर काम होगा।
शिक्षामित्रों के समायोजन प्रकरण में विभाग ने जो फामरूला तैयार किया है उसमें यह उभर कर आया है कि प्राथमिक विद्यालयों में दो शिक्षामित्रों के पद सृजन के आधार को पूरा किया जाएगा। इस आधार पर विकल्प भरने वालों को पहले लाभ दिया जाएगा। विकल्पों की छंटनी पर गौर करें तो 725 शिक्षामित्र ऐसे हैं जिनको विकल्प के आधार पर बिना बाधा के समायोजित कर दिया जाएगा। दो पदों के सृजन के मानक को यह पूरा कर रहे हैं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग पहली सूची जारी करने जा रहा है। इसके बाद बचे 1669 शिक्षामित्रों के विकल्प पर चयन समिति के सामने प्रकरण रखा जाएगा।
सम्मेलन में दिखाएंगे ताकत 1फतेहपुर :सपा माह सितंबर में विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करने जा रही है। जिसमें भीड़ जुटाकर सत्ताधारी दल को अपनी ताकत दिखाएगी। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्रों की तिथि कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए घोषित कर दी जाएगी।
No comments:
Write comments