नवंबर में दिल्ली में होगी महारैली• एनबीटी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश पेंशन बहाली मंच की ओर से चलाए जा रहे आन्दोलन की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि 29, 30 और 31 अगस्त को पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा और नवंबर में दिल्ली में महारैली की जाएगी।
डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के ऑडिटोरियम में बुधवार को हुई बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया डिप्लोमा फेडरेशन के पूर्व महासचिव शिवशंकर दुबे ने की। बैठक में पेंशन बहाली मंच के प्रदेश
पुरानी पेंशन बहाली के लिए 29 से कार्य बहिष्कार
पदाधिकारियों और ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बैठक में कहा कि कार्य बहिष्कार में रेलवे कर्मचारियों ने भी पूरा समर्थन दिया है। इस दौरान कामरेड आरके पांडेय, डिप्लोमा इंजिनियर्स महासंघ के पूर्व अध्यक्ष विष्णु तिवारी, एसपी मिश्रा, पीके मिश्रा, शिवशंकर सिंह, जीएस सिंह, शिवबरन सिंह यादव, संजीव गुप्ता, अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, सुनील यादव, जेपी तिवारी, एसडी द्विवेदी, एसपी गुप्ता सहित केन्द्र और राज्य सरकार के कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
वाणिज्यकर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी नहीं करेंगे काम: पुरानी पेंशन नीति को लेकर वाणिज्यकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार करेगा। गुरुवार को शाम हुई संगठन की बैठक में यह तय किया गया। संगठन के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने बताया कि पेंशन बचाओ मंच के प्रस्तावित 29, 30 और 31 अगस्त के कार्य बहिष्कार आंदोलन में विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पूरी तरह से भागीदारी करेगा।
No comments:
Write comments