महराजगंज : अंग्रेजी माध्यम में तब्दील हुए प्राथमिक विद्यालयों के हिन्दी माध्यम के शिक्षकों से बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को विकल्प भरवाया। विकल्प भरने के लिए कुल 36 शिक्षक पहुंचे, जिनमें सात प्रधानाध्यापक व 29 सहायक अध्यापक शामिल रहे। विभागीय जिम्मेदारों के मुताबिक अगले सप्ताह तक शिक्षकों को विद्यालयों पर पदस्थापित कर दिया जाएगा। शासन ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी कांवेंट की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला कर उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए पहले चरण में 60 विद्यालयों तथा दूसरे चरण में 12 विद्यालयों का चयन किया है। दूसरे चरण के चयनित अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को तैनात कर दिया गया है , मगर उस पर तैनात हिन्दी माध्यम के शिक्षकों को अब तक नहीं हटाया जा सका था। विभाग ने हिन्दी माध्यम के 36 शिक्षकों से सदर बीआरसी में विकल्प भरवाया। शिक्षकों के विकल्प भरवाने का कार्य डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी सदर श्यामसुंदर पटेल, पटल सहायक संजय कुमार, मनीष सिंह, कुलदीप चौधरी व विजय आजाद के देखरेख में कराया गया।
इन विद्यालय के शिक्षकों ने भरे विकल्प :
विकल्प भरने वाले शिक्षकों में सिसवा ब्लाक का मेंहदिया, मिठौरा ब्लाक का बेलभरिया, लक्ष्मीपुर ब्लाक का सिंहपुर थरौली, बृजमनगंज ब्लाक का कोल्हुई, धानी ब्लाक का बरगदवा, सदर ब्लाक का बड़हरा रानी, पनियरा ब्लाक का गांगी बाजार, नौतनवा ब्लाक का खोरिया प्रथम, परतावल ब्लाक का बलुआ, निचलौल ब्लाक का बघौली, घुघली ब्लाक का विशनुपुर गबड़ुआं व फरेंदा ब्लाक के बरगदवा के हंिदूी माध्यम के शिक्षक हैं।
इन विद्यालय के शिक्षकों ने भरे विकल्प :
विकल्प भरने वाले शिक्षकों में सिसवा ब्लाक का मेंहदिया, मिठौरा ब्लाक का बेलभरिया, लक्ष्मीपुर ब्लाक का सिंहपुर थरौली, बृजमनगंज ब्लाक का कोल्हुई, धानी ब्लाक का बरगदवा, सदर ब्लाक का बड़हरा रानी, पनियरा ब्लाक का गांगी बाजार, नौतनवा ब्लाक का खोरिया प्रथम, परतावल ब्लाक का बलुआ, निचलौल ब्लाक का बघौली, घुघली ब्लाक का विशनुपुर गबड़ुआं व फरेंदा ब्लाक के बरगदवा के हंिदूी माध्यम के शिक्षक हैं।
No comments:
Write comments