गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को 45 नए शिक्षक मिलने जा रहे हैं। बुधवार को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद 10 प्रधानाध्यापक व 35 सहायक अध्यापकों का चयन किया गया है। गुरुवार को सभी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद के लिए 14 व सहायक अध्यापक पद के लिए 43 शिक्षकों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा में प्रधानाध्यापक पद के लिए 12 जबकि सहायक अध्यापक पद के लिए 36 शिक्षक शामिल हुए। साक्षात्कार में प्रधानाध्यापक पद के दो व सहायक अध्यापक पद के एक शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। परीक्षा व साक्षात्कार के बाद 45 अध्यापक चयनित हुए। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षकों को चयन समिति के अनुमोदन के बाद गुरुवार को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।
No comments:
Write comments