जागरण संवाददाता, वाराणसी: सर्व शिक्षा अभियान के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्न्ति करने के लिए हाउस होल्ड सर्वे कराया जा रहा है। ताकि छह से 14 वर्ष के बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराकर मुख्य धारा में शामिल किया जा सके। इस वर्ष सर्वे के मानक में आंशिक रूप से बदलाव किया गया है।
इसके तहत ऐसे बच्चों को भी चिह्न्ति करने का निर्देश है जो 45 दिनों या उससे अधिक समय से बगैर किसी सूचना के विद्यालयों से गैरहाजिर हैं। साथ ही पहली बार विद्यालय न जाने वाले दिव्यांगों की पहचान अलग से करने का निर्देश है। इसके लिए प्रपत्र भी जारी किया गया है। इसमें अध्यापकों को अभिभावकों से बातचीत करने का भी सुझाव दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह ने बताया कि हाउस होल्ड सर्वे के तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्न्ति करने के लिए अध्यापकों को घर-घर सर्वे करने का निर्देश है। 25 अगस्त तक मलिन बस्ती, झुग्गी-झोपड़ी, ढाबा, ईंट के भट्ठों पर कार्य करने वाले बच्चों का सर्वे विशेष तौर पर करने का निर्देश है ताकि ऐसे बच्चों का पास के स्कूलों में नामांकन कराया जा सके।
विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को पहचान के लिए कराया जा रहा हाउस होल्ड सर्वे
पहली बार दिव्यांगों को अलग से चिह्न्ति करने का निर्देश, जारी किया गया प्रपत्र
No comments:
Write comments