इलाहाबाद : यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा 2018 में 99.74 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जुलाई को इसका इम्तिहान कराया था। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड है, सफल परीक्षार्थी अंक पत्र डाउनलोड करके तत्काल कक्षा में प्रवेश लें।
बोर्ड की सचिव ने बताया कि कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा 2018 एक साथ कराई गई थी। कंपार्टमेंट के लिए परीक्षार्थी पंजीकृत थे जबकि परीक्षा में 85 शामिल हुए और 76 उत्तीर्ण रहे हैं। इसका उत्तीर्ण प्रतिशत 89.41 फीसद रहा है। ऐसे ही इंप्रूवमेंट में 446 पंजीकृत थे, जिनमें 9994 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 9977 सफल हुए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत 99.82 फीसदी रहा है। दोनों परीक्षा में कुल 557 पंजीकृत, 10079 शामिल और 10053 सफल रहा है। कुल सफल परीक्षार्थियों का प्रतिशत 99.74 रहा है।
सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के अंक व प्रमाणपत्र क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे जा रहे हैं। परीक्षार्थी उसे अपने कॉलेज में प्रधानाचार्य से प्राप्त कर सकेंगे। इन अंक पत्रों की प्रतीक्षा किए बिना परीक्षार्थी वेबसाइट से डाउनलोड करके कक्षा में प्रवेश लें। प्रधानाचार्य प्रवेश की कार्यवाही जल्द पूरी कराएं। 29 अप्रैल को हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हुआ। इसमें 75.16 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। उस समय कंपार्टमेंट के लिए 736 व इंप्रूवमेंट के लिए तीन लाख 57 हजार 900 अभ्यर्थी अर्ह थे, इसीलिए कक्षा 9 व के पंजीकरण में इस परीक्षा के दावेदारों के लिए मौका दिया गया।
No comments:
Write comments