स्कूलों में अक्टूबर से लगने लगेंगे डिजिटल बोर्ड
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली :सरकारी स्कूलों को डिजिटल बोर्ड से लैस करने की सरकार की घोषणा अब जल्द ही साकार होते दिखेगी। सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो अक्टूबर से स्कूलों मे इसे लगाने का काम शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल इसकी शुरुआत देश के कुछ चुने हुए स्कूलों से होगी। बाद में डिजिटल बोर्ड की आपूर्ति बढ़ने के साथ स्कूलों को तेजी से इससे लैस किया जाएगा। योजना के तहत करीब 15 लाख सरकारी स्कूलों को डिजिटल बोर्ड से लैस किया जाना है।
स्कूलों की नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को सबसे पहले डिजिटल बोर्ड से लैस करने का काम किया जाएगा। बाद में जरूरत को देख स्कूलों में नीचे की कक्षाओं को भी इससे लैस करने पर विचार होगा। लेकिन इस पर अमल स्कूलों की नौवीं से बारहवीं तक की सभी कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड लग जाने के बाद ही किया जाएगा। सरकार ने यह रुचि उस समय दिखाई है, जब डिजिटल बोर्ड की खरीदी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मंत्रलय स्तर पर इसे लेकर कई चरण की बैठकें हो चुकी हैं। डिजिटल बोर्ड को लेकर सरकार ने यह घोषणा पिछले बजट में की थी। इसके तहत ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड की तरह स्कूलों को डिजिटल बोर्ड से भी लैस करने की मंशा जताई गई थी। ब्लैक बोर्ड से लैस करने के लिए सरकार ने 1987 में विशेष अभियान चलाया था।
>>तैयारी में जुटी सरकार, कुछ चुनिंदा स्कूलों से हो सकती है शुरुआत
>>योजना के तहत नौवीं से 12 वीं तक की सभी कक्षाएं होगी लैस
No comments:
Write comments