जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन को लेकर आयोजित की गई शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को नगर संसाधन केंद्र (यूआरसी) में आयोजित की गई। शिक्षकों की शिकायत पर बीएसए ने मलवां ब्लाक की समायोजन काउंसिलिंग यूआरसी में दोबारा कराने का आदेश दिया था। इसके क्रम में खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय राकेश सचान को प्रक्रिया कराने के लिए नामित किया गया था। काउंसिलिंग में पारदर्शी माध्यम न अपनाए जाने और काउंसिलिंग में विद्यालय न दिखाए जाने और बाद में इन विद्यालयों को शामिल किए जाने का आरोप लगाया गया था। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि काउंसिलिंग में 12 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाते हुए दोबारा काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया गया था।प्रक्रिया को जिला मुख्यालय में कराकर शिक्षकों को संतुष्ट कर दिया गया है।
No comments:
Write comments