नीति आयोग के सलाहकार ने जानी स्कूलों की हकीकत
संवाद सूत्र, हुसेनगंज : केंद्र सरकार के दूत बनकर आए नीति आयोग के सलाहकार एसपी अरोड़ा ने बुधवार को भिटौरा ब्लाक के विद्यालयों का निरीक्षण किया और विद्यालयों के शैक्षिक क्रियाकलापों साथ सहगामी क्रियाकलापों, शौचालय, विद्युतीकरण, साफ सफाई आदि विभिन्न विषयों पर निरीक्षण की निगाह दौड़ाई। कहा कि दायित्व निर्वहन के प्रति हम सभी को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। बुधवार की सुबह से निकले नीति आयोग के सलाहकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय चौफेरवा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हुसेनगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुसेनगंज, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, बीआरसी का निरीक्षण किया। हर कक्षा में जाकर शैक्षिक गतिविधियों को देखा, योग, मीना मंच का प्रदर्शन कराकर जिम्मेदारों के दायित्व निर्वहन को परखा। बीआरसी में एक एक फाइल को देखा। खंड शिक्षाधिकारी राकेश सचान, संकुल प्रभारी राम आसरे रहे।
No comments:
Write comments