शिक्षामित्रों का समायोजन पूरा नहीं कर पा रहा विभाग
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शिक्षक बनकर दूसरे विद्यालयों में भेजे गए शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में भेजे जाने का निर्देश शासन ने दे रखा है। इस प्रक्रिया में विभाग की शिथिलता शिक्षामित्रों की परेशानी का कारण बनी हुई है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने समायोजन का खाका बनाकर 14 अगस्त तक शासन की वेबसाइट में अपलोड करते हुए सूचना भेजने का निर्देश दिया था। समय व्यतीत हो चुका है स्थानीय स्तर पर प्रक्रिया को अंतिम रूप ही नहीं दिया जा सका है जिससे शिक्षामित्र परेशान घूम रहे हैं। 1तैनाती पाने वाले मूल विद्यालयों पहुंचने के लिए शिक्षामित्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिले में समायोजित शिक्षामित्रों की संख्या 2394 है जिन्हें यह लाभ दिया जाना है। चार बार जारी हुए शासनादेश के चलते यह काम बेहद पेचीदा हो गया है। नियमों का पालन करते हुए काम को अंजाम देने में जिम्मेदारों को पसीना छोड़ना पड़ रहा है। शासन ने भले ही अवधि निर्धारित कर दी हो लेकिन विभाग की लचर व्यवस्था के यह काम पूरा नहीं हो पा रहा है। समायोजित शिक्षामित्रों के साथ असमायोजित महिला शिक्षामित्रों को ससुराल वाले विद्यालयों में तैनाती के आदेश हैं।
No comments:
Write comments