दो हजार पदों के लिए जीआइसी में काउंसिलिंग
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्रदेश की 41,556 प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में होगी। डीएम की अनुमति के बाद काउंसिलिंग की जगह फाइनल कर दी जाएगी। शिक्षक भर्ती में उमड़ने वाली भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। वहीं प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए बीएसए ने 15 टीमों का गठन किया है। जो आवेदक की काउंसिलिंग के उपरांत शैक्षिक प्रमाण पत्रों की पड़ताल करके जमा कराएंगे। प्रक्रिया की निगरानी के लिए जहां डायट प्राचार्य एवं बीएसए मौजूद रहेंगे। वहीं पूरी प्रक्रिया का जिम्मेदार खंड शिक्षाधिकारी मुख्यालय को बनाया गया है। 1भर्ती प्रक्रिया के तहत 1,2,3 सितंबर को काउंसिलिंग कराई जा रहा है। 12 खंड शिक्षाधिकारी को मुखिया बनाकर जहां टीम बनाई गई है तो साथ में 3 अन्य टीमों जिला समन्वयक को दायित्व दिया गया है। टीम में मुखिया के साथ एक-एक सहायक अध्यापक, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शामिल किया गया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2,000 सीटें जिले को आवंटित हैं जिसके सापेक्ष कितने आवेदक आएंगे इसकी सूची 31 अगस्त को मिल पाएगी। फिलहाल 2,000 आवेदक के साथ उनके परिजन आएंगे इसको लेकर राजकीय इंटर कॉलेज का चयन किया गया है। शासन का आदेश है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर नए चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएं जिसके क्रम में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। महिलाओं एवं दिव्यांगों की खुली सूची के आधार पर विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
No comments:
Write comments