घरों में स्वच्छता की अलख जगाएंगे बच्चे
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे घरों में स्वच्छता की अलख जगाएंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता की ट्रेनिंग देने का प्लान बनाया है। एक पखवाड़े तक स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता को लेकर कई गतिविधियां होंगी। इसमें प्रतिभाग करने के बाद बच्चे अपने परिवार को स्वच्छता की सीख देंगे। शासन की मंशा को देखते हुए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान ने बीएसए को स्कूलों में एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह है कि रविवार को भी यह अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम का खाका बीएसए को भेज दिया गया है। इसके लिए सभी विद्यालयों को कड़ी चेतावनी दी गई है। समय सारिणी को बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजते हुए गतिविधियों की रिपोर्ट, फोटोग्राफ ब्लॉक स्तर पर संकलित कराने का निर्देश दिया है।
कैप्टन व मानीटर होंगे चयनित
कार्यक्रम के दौरान स्कूलों में हर कक्षा में कैप्टन व मानीटर चयनित होंगे। जिससे वह अभियान में दी गई रोचक जानकारियों को साथियों के साथ अमल में ला सकें।
No comments:
Write comments