संवादसूत्र, सीतापुर : किस्मत की रेत मुङो एड़ियां रगड़ने दे, मुङो यकीन है पानी यहीं से निकलेगा। अल्लामा इकबाल के इस सूत्र वाक्य को शिक्षक अनुराग मिश्र ने अपनी कामयाबी का मंत्र बना लिया। सर्व शिक्षा अभियान की सफलता के लिए अनुराग ने पेंसिल का निर्माण किया तो मिशन इंद्रधनुष को परवान चढ़ाने के लिए डिजिटल इंजेक्शन बनाकर शोहरत की बुलंदियों को छुआ। बेहतर गुरु के साथ जीवंत तस्वीरों में रंग भरने की कला ने उन्होंने विद्यालय को टीएलएम की प्रयोगशाला बना दिया। उनके इसी हुनर के चलते डायट प्राचार्य ने जिले के बेस्ट टीएलएम व विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया है।1खैराबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के प्रधानाध्यापक अनुराग मिश्र की कामयाबी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने के साथ ही नित नए प्रयोग करते हैं। स्कूल चलो अभियान की कामयाबी के लिए इनकी बनाई हुई 18 फिट लंबी पेंसिल जिला मुख्यालय पर अभियान का हिस्सा बनी। मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए अनुराग ने 12 फिट लंबी डिजिटल इंजेक्शन तैयार किया। 1इसमें उम्र के निशान पर उंगली टच करते ही उम्र के हिसाब से लगने वाले टीका की जानकारी फ्लैश हो जाती है। डिजिटल इंजेक्शन से प्रभावित स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इसे बेस्ट मॉडल के लिए महकमे को भेजा है। बिसवां तहसील मुख्यालय पर आयोजित मेले में खाने के बाद फेंके गए गत्ता, प्लास्टिक व कागज के गिलास से पॉल्यूशन मैन बनाकर तैयार कर दिया। इस पॉल्यूशन मैन की डीएम व तत्कालीन एसपी ने सराहना करते हुए इसे श्रेष्ठ मॉडल करार दिया था। बच्चों को बाडी पाट्र्स का ज्ञान कराने के लिए अनुराग ने डिजिटल मॉडल तैयार किया, जिसमें जिस पार्ट को टच करने पर उसका हंिदूी व अंग्रेजी में नाम फ्लैश हो जाता है। पेंटिंग के हुनर के चलते अनुराग ने विद्यालय की दीवारों पर महापुरुषों के विशालकाय चित्र उकेरे हैं।1 विद्यालय के स्पोट्र्स रूम को खेलों की सामग्री से सजाया है। इन्होंने मध्याह्न भोजन मेन्यू को गीत में पिरोया है। इसके अलावा भी विद्यालय में कई अनूठे और अभिनव तरीकों को देखने के लिए शिक्षक देखने आते हैं।मिशन इंद्र धनुष जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में बनाई गई इंजेक्शन (फाइल फोटो)
No comments:
Write comments