जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जो भी विद्यालय जर्जर अवस्था में हैं वहां पर बच्चों को न पढ़ाया जाए। ऐसे विद्यालयों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए और तब तक इन छात्र-छात्रओं की व्यवस्था अन्यत्र की जाए। सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बैठक में दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित मध्यान्ह भोजन योजना की टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो और इसकी निरंतर की जाए। बीएसए से किताब, डेस, बैग, जूता, मोजा वितरण की जानकारी लेने के दौरान पाली में स्वयं सहायता समूह से ड्रेस न सिलाए जाने की जानकारी मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इसकी जांच कराकर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे
No comments:
Write comments