परीक्षा में खाली ओएमआर शीट से उठने लगे सवाल
इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में 10768 पदों पर एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा पहले से ही विवादों में घिरी है, अब खाली ओएमआर शीट कई जिलों से जमा होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। परीक्षा में तमाम प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थियों ने नहीं दिए हैं। इसमें गड़बड़ी होने की आशंका है। उप्र लोकसेवा आयोग यानी यूपी पीएससी का दावा है कि चयन प्रक्रिया पारदर्शी है। वहीं परीक्षा होने के बाद भी लग रहे आरोप गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं। यूपी पीएससी में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 की करीब पौने चार लाख उत्तर पुस्तिकाएं जमा हुई हैं। परीक्षा प्रदेश के 39 जिलों में 29 जुलाई को हुई थी। इसमें सभी केंद्रों में सीसीटीवी अनिवार्य था और जहां इसकी व्यवस्था नहीं वहां वीडियो फोटोग्राफी कराए जाने का दावा किया गया।
No comments:
Write comments