महराजगंज : एससी/एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में सोमवार को बीएसए कार्यालय गेट पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा कि उनके द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना दिया जा रहा है लेकिन मांगों को पूरा करने को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं। यदि समस्याएं दूर नहीं हुई तो एसोसिएशन चुप नहीं बैठेगा। प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर दलित शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। संगठन ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों से संबंधित पत्र बीएसए को सौंप कर समस्या का निदान कराने की मांग की थी लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। मंत्री हरेराम गौतम ने कहा कि दलित शिक्षकों के साथ विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष रामदुलारे ने कहा कि दलित शिक्षक एकजुट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में दलित शिक्षकों द्वारा डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। संचालन महामंत्री अनिल कुमार ने किया। नर्वदाचंद व गामा प्रसाद ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान कृष्णदेव, मुन्नालाल, देशबंधु, अखिलेश कुमार, गौतम ऋषि, गणोशंचद,बैजनाथ प्रसाद, जैनेंद्र, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, रामभवन, रामगति राव, श्रीनिवास, राजेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार,सतीश कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Write comments