स्कूलों में सब्जी उगाएंगे गुरू जी
फतेहपुर: एमडीएम टास्क फोर्स की एक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपंन हुई। बदहाल रसोई की हालत सुधारने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। तय किया गया कि स्कूलों की खाली जमीन पर रसोई क्यारी विकसित की जाएगी।
जबकि पंचायत निधि से बच्चों की प्यास बुझाने के लिए प्यूरिट मशीन लगाने के साथ प्रधान स्कूलों में पानी पीने के लिए गिलास का इंतजाम कराएंगे। बैठक दौरान डीएम ने गैस सिलेंडर विहीन 79 स्कूलों में गैस कनेक्शन की व्यवस्था करने और चोरी की एफआइआर पर विवेचना न करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
डीएम ने फल वितरण, मीनू के हिसाब से खाना पकाने के निर्देश देते हुए टास्क फोर्स के सभी अफसरों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि शिक्षक स्वयं स्कूलों में सब्जी के पौधे लगाकर क्यारियां विकसित करें, इसमें यदि वह बच्चों को सहयोग लेंगे तो वह शिक्षा का अंग माना जाएगा। मगर यदि शिक्षक कुछ नहीं करेंगे केवल बच्चे से ही काम कराया जाएगा तो उसे बाल श्रेणी अपराध में रखते हुए शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एमडीएम न बनवाने पर उन्होंने विजयीपुर ब्लाक के कछरा गांव के प्रधान के सभी खाते सीज कर दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मां समिति बनी है, उनके नाम बोर्ड पर लिखवाए जाएं और एमडीएम का नमूना स्कूल बंद होने तक सुरक्षित रखा जाए। सीडीओ चांदनी सिंह, एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी, सुशील कुमार गोंड, प्रहलाद सिंह, बीएसए शिवेंद्र सिंह, एमडीएम प्रभारी आशीष दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे।
■ घोषित छुट्टी में शिक्षकों को जाना होगा स्कूल: बारिश को लेकर होने वाली घोषित छुट्टी का लाभ केवल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों मिलेगा। डीएम ने कहा कि जिस दिन भी उनके द्वारा छुट्टी घोषित की जाएगी उस दिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा, बच्चों के न रहने पर शिक्षक स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों की तैयारी करेंगे।
No comments:
Write comments