दायित्व निर्वहन के प्रति जिम्मेदार हो जाएं गंभीर
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पठन पाठन और अन्य तमाम योजनाओं को लेकर बीएसए ने समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहाकि योजनाओं सहित अन्य तमाम ¨बदुओं की शासन स्तर पर गहन समीक्षा हो रही है। इसलिए दायित्व निर्वहन के प्रति गंभीर हो जाएं। लापरवाही पाए जाने पर सीधे दंड मिलेगा।
समीक्षा बैठक में एबीएसए, इंटीनरेंट टीचर, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की वार्डेन आदि को दायित्व निर्वहन का पाठ पढ़ाया गया। बीएसए ने कहाकि इंटीनरेंट टीचर (विशेषज्ञ शिक्षक) के विद्यालयों में पढ़ाने का कार्यक्रम बीआरसी पहुंचाया जाए। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाए। एक्सीलरेटेड कैंप हेतु बच्चों की सूची तैयार करते हुए सीधे अभिभावकों से संपर्क साधा जाए। सभी खंड शिक्षाधिकारी मां समूह की सूचना जिला समन्वयक को अविलंब दें। शिक्षकों के समायोजन की सूची पटल प्रभारी को दो दिन में उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने एबीएसए को निर्देशित किया कि कोई शिक्षक कार्यावधि में कार्यालय के इर्दगिर्द नहीं दिखाई देगा। विकास खंड के शिक्षक व शिक्षक नेता शिक्षकों के वेतन बिल के कार्य से नहीं आएंगे। वेतन बिल फीड कराने का काम संबंधित विकास खंड के वेतन लिपिक ही करेंगे। शिक्षक कार्यवश आया हुआ पाया गया तो एबीएसए पर सीधे कार्यवाही होगी।
No comments:
Write comments