हाथरस : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में अब बच्चों को शुरुआत से ही बेहतर शिक्षा देने की पहल शुरू हो गई है। बच्चे को अब पढ़ाई को रटाया नहीं बल्कि समझाया जाएगा। इसके लिए लखनऊ में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया है।
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के कक्षा पांच तक के 1056 प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। अभी तक परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को बोल-बोलकर ही चीजें रटाई जाती थीं, जो कि कुछ समय तक तो बच्चों को याद रहती थी, लेकिन वो बाद में भूल जाते थे, लेकिन अब रटाने की जगह बच्चों को समझाकर पढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंपी गई है।
तैयार हुए मास्टर ट्रेनर : ग्रेडेड लनिर्ंग प्रोग्राम के तहत तीन शिक्षकों व एक खंड शिक्षा अधिकारी को लखनऊ में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश गत दिनों आए थे। जिले से खंड शिक्षा अधिकारी सहपऊ वीएन देवपुरिया, डायट प्रवक्ता सुधीर कुमार, हेड मास्टर गंगचौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय अश्वनी शर्मा व सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार अंबेश 16 से 20 अगस्त प्रशिक्षण करने के लिए गए।
शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण: लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर हर ब्लाक से चार-चार शिक्षकों को बुलाकर उन्हें प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक अपने-अपने ब्लाक के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। शिक्षकों को सरल भाषा के जरिए गणित, अंग्रेजी आदि का ज्ञान दिलाया जाएगा। मॉड्यूल के जरिए बच्चों को सरल विधि से शिक्षा दिलाई जाएगी। एप के जरिए होगी निगरानी : शिक्षकों के प्रशिक्षण से लेकर बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की जानकारी एप पर अपलोड करनी होगी, जिसकी निगरानी लखनऊ में बैठे अधिकारी करेंगे। नियमित एप पर गतिविधि विद्यालयों की अपलोड करनी होगी।लखनऊ में प्रशिक्षण में भाग लेते शिक्षक ’ जागरणतीन शिक्षकों व एक खंड शिक्षा अधिकारी को लखनऊ में प्रशिक्षण मिला है। अब डायट पर हर ब्लाक से चार-चार शिक्षकों को बुलाकर मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे। बेहतर व सरल विधि से बच्चों को शिक्षा मिलेगी - हरीशचंद्र, बीएसए, हाथरस
No comments:
Write comments