जिलाधिकारी को हैंडपंप मिले खराब, शौचालय भी थे गंदे
डीएम ने बिना सूचना स्कूल और दिव्यांग कैंप पहुंच जाना हाल
जासं, फतेहपुर : डीएम आंजनेय कुमार सिंह शुक्रवार को एक ही कैंपस में चलने वाले चार परिषदीय विद्यालयों एवं दिव्यांगों के स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने बच्चों का बौद्धिक स्तर मापा तो शासन और प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं को जांचा परखा। कैंपस में पेयजल के लिए लगा खराब हैंडपंप और शौचालय के गंदगी से पटा हुआ देखकर उनका माथा गर्म हो गया। तुरंत संबंधित विभागों को तलब करते हुए समस्या खत्म करने के निर्देश दिए। बिना किसी सूचना के डीएम की गाड़ी के साथ स्कोर्ट पहुंचा तो शिक्षकों में खलबली मच गई। कार से उतरते ही उन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की कक्षाओं में जाकर पठन पाठन की जानकारी ली। बच्चों से उनके मुताबिक प्रश्न पूछे। शैक्षिक स्तर से वह संतुष्ट दिखे। इसके बाद दिव्यांग बच्चों के एक्सलरेटेड कैंप का बारीकी से निरीक्षण किया। बच्चों से पूछा क्या नाश्ता मिला, खाना क्या क्या मिलता है, सोने के लिए क्या व्यवस्था है आदि की पड़ताल की।
राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का किया शुभारंभ : निरीक्षण पर पहुंचे डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने महात्मा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का विधिवत शुभारंभ किया। बच्चों के पेट में कीड़ों को नष्ट करने वाली एल्बेंडाजॉल की दवा का वितरण किया। बताया कि यह दवा टॉफी की तरह चूस कर खाई जा सकती है। यह दवा मानव शरीर के लिए हितकर है तो कीड़ों के लिए खासी राहतकारी है। पूरे जिले के विद्यालयों में यह दवा का वितरण किया है। यह गोलियां स्कूलों में स्वास्थ्य महकमें द्वारा पहुंचाई गई हैं।गांधी स्कूल में बच्चों को दवा वितरित करते डीएम ’
>>बच्चों से मिलकर मापा ज्ञान तो दी जाने वाली सुविधाओं को परखा
No comments:
Write comments