जासं, गोरखपुर : माध्यमिक और विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के बाद अब नौ अगस्त को प्राथमिक शिक्षक संघ भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगा। नौ अगस्त को सभी प्राथमिक शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और नगर निगम के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में इकट्ठा होंगे। धरना के बाबत गुरुवार को हुई बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भक्तराज राम त्रिपाठी ने कहा कि नई पेंशन स्कीम एक छलावा है। शिक्षकों की गाढ़ी कमाई शेयर मार्केट में भेजकर सरकार जुआ खेल रही है। इसलिए अब शिक्षकों ने यह ठान लिया है कि जब तक सरकार द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली नहीं करता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में संगठन के जिलामंत्री श्रीधर मिश्र, प्रदेश मंत्री राजेश धर दूबे, कोषाध्यक्ष सुधांशु मोहन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरेंद्र राय, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र ओझा, वीरेंद्र दूबे, रामचंद्र शाही आदि पदाधिकारियों की सहभागिता रही।
No comments:
Write comments