वेतन फ्रीज होने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों दलित शिक्षकों ने शिक्षा भवन का घेराव किया। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षा भवन में मौजूद अधिकारियों ने काफी देर तक शिक्षकों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की। तब जाकर करीब दो घंटे में पूरा मामला शांत हुआ। .
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि बीएसए ने शासनादेश का हवाला देते हुए 15 नवंबर 1997 से 28 अप्रैल 2012 तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का लाभ लेकर पदोन्नित पाने वाले परिषदीय स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन फ्रीज किए।.
' .
' बीएसए पर मनमानी करने का लगाया आरोप
.
No comments:
Write comments