एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट रितु रावत ने अपनी ही सरकार की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से इस्तीफा मांग लिया है। शाहजहांपुर में एक शिक्षक की पिटाई के चलते मासूम बच्चे की आंख में लगी गंभीर चोट के मामले में कार्रवाई न होने पर उन्होंने यह बयान दिया है। उनका कहना है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही होती है।
शाहजहांपुर जिले के रौजा थाना के उर्मिला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केजी के छात्र की आंख में शिक्षक की पिटाई से गंभीर चोट लग गई थी। इस मामले को लेकर बुधवार को एक टीवी चैनल पर डिबेट में रितु रावत भाजपा का पक्ष रख रही थीं। घटना पर जवाबदेही तय करने को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल का फोन न उठने का मामला आए तो रितू रावत ने कहा कि अगर कोई अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है तो उसे पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस संदर्भ में जब रितु रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मासूम बच्चे को चोट एक गंभीर मसला और एक मां के तौर पर वह इसको लेकर संवेदनशील हैं। मंत्री को लगातार फोन न उठने की शिकायत मैनें यही कहा कि इतनी बड़ी घटना पर कार्रवाई होनी चाहिए। मंत्री या जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति अगर कार्रवाई नहीं कर रहा है तो उसे पद पर नहीं रहना चाहिए। पार्टी के कार्यकर्ता पर पार्टी और मोदी जी की जनपक्षधर छवि पर आंच न आए यह सबकी जिम्मेदारी है।
No comments:
Write comments