परीक्षा का मखौल न उड़ाएं: शिक्षक भर्ती में पांच फीसदी अंक घटाने की पहल पर बीएड अभ्यर्थियों ने कड़ी आपत्ति की है। उनका कहना है कि सरकार परीक्षा का मखौल न उड़ाए, बल्कि अगली भर्ती में एनसीटीई के निर्देश का अनुपालन करके बीएड को मौका दे, 95 हजार या फिर से अधिक सीटें आसानी से भरेंगी।
No comments:
Write comments