एमडीएम की रसोई में तैयार होगा आंगनबाड़ी का हाट कुक्ड
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: आंगनबाड़ी की हाट कुक्ड फूड योजना अब नए कलेवर में शुरू होने जा रही है। शुक्रवार से आंगनबाड़ी के बच्चों को दोपहर में पका पकाया व गर्म खाना परोसा जाएगा। इसकी तैयारी बैठक बुधवार को विकास भवन में परियोजना निदेशक एके निगम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बेसिक शिक्षा एवं जिला कार्यक्रम विभाग के अफसरों ने प्रतिभाग कर अपने अपने दायित्वों को समझा। खास बात यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग को प्रति बच्चा 50 पैसा ईंधन खर्च मिलेगा जबकि चार रुपए प्रति बच्चे की कन्वर्जन राशि प्रधान व आंगनबाड़ी के संयुक्त खाते में जाएगी।
शासन ने हाट कुक्ड फूड योजना आरंभ की है, जिसके तहत बच्चों को एमडीएम की तर्ज पर पका पकाया व गर्म खाना परोसा जाना है। इसके लिए सरकार ने तय किया गया है एमडीएम की रसोई में आंगनबाड़ी का हाड कुक्ड तैयार होगा। आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए दाल, सब्जी, तेल, मशाला आदि की व्यवस्था प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा की जाएगी। जबकि रसोई में खाना परिषदीय स्कूल की रसोइया तैयार करेगी बदले में उसे प्रति बच्चा एक रुपया मानदेय दिया जाएगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, बीएसए शिवेंद्र प्रताप, एमडीएम प्रभारी आशीष दीक्षित, सभी ब्लाकों की सीडीपीओ मौजूद रही। पीडी ने कहा शासन के निर्देश के क्रम में प्रत्येक दशा में यह कार्यक्रम तय समय में प्रारंभ किया जाए।
No comments:
Write comments