परिषदीय विद्यालयों की होगी जांच, मिलेगी ग्रेडिंग
फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों की कुंडली बनाकर ग्रे¨डग तय की जाएगी। ग्रेडिंग दिए जाने के लिए विद्यालयों की जांच होगी। रिपोर्ट के आधार पर मानक पूरा करने वाले विद्यालयों का चयन किया जाएगा। जिले में संचालित हो रहे 1903 प्राथमिक एवं 747 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विकास की कदम ताल करने की योजनाएं संचालित की जा रही है। बदहाल विद्यालयों में राज्यवित्त से बाउंड्रीवाल, हैंडपंप, शौचालय एवं विद्यालयों के कमरों में टायल्स लगवाए जा रहे हैं तो निश्शुल्क किताब, यूनीफार्म और एमडीएम बांटा जा रहा है। इन तमाम योजनाओं के बाद शैक्षिक संवर्धन के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण समय समय पर हो रहा है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर विद्यालयों की जांच होगी। जिसमें पात्रता के तमाम ¨बदुओं की जांच कराई जाएगी। पात्रता का मानक पूरा करने पर प्रतिशत के आधार पर विद्यालयों को ए-बी-सी ग्रेडिंग दी जाएगी।
No comments:
Write comments