मदरसों के छात्रों को बताया जाएगा स्वतंत्रता दिवस का महत्व
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के दिन मदरसों में भी छात्र-छात्रओं को इस दिन का महत्व बताया जाएगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने 15 अगस्त के दिन सभी मदरसों को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के निर्देश दिए हैं। इसमें झंडा रोहण से लेकर राष्ट्रगान सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड ने इनका विवरण भी एक सप्ताह में भेजने के लिए कहा है। मदरसा बोर्ड ने मदरसों को सुबह आठ बजे झंडा रोहण करने के लिए कहा है। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। मदरसों के छात्र-छात्रओं द्वारा राष्ट्रीय गीत पेश करने के लिए कहा गया है। इस दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पाण्डेय ने बताया कि सभी मदरसों में पौधरोपण करने व राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा गया है। खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों में उत्कृष्ट कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का विवरण एक सप्ताह में बोर्ड को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।
No comments:
Write comments