महराजगंज : 'शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच' के आह्वान पर शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों ने भारी संख्या में जनपद मुख्यालय पर एकत्रित होकर धरना-प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। पुरानी पेंशन बहाली के मांग की हुंकार से पूरा जनपद मुख्यालय गूंज उठा। धरने को मंच के जनपदीय अध्यक्ष श्री केशवमणि त्रिपाठी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्र और संयोजक श्री भागवत सिंह, उ० प्र० जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष टी०एन० गोपाल, जिला मंत्री उपेन्द्र पाण्डेय, संजय मणि त्रिपाठी, कमलेश सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। एसडीएम महराजगंज को ज्ञापन-पत्र सौंपने के बाद धरने का समापन कर दिया गया।
No comments:
Write comments