जागरण संवाददाता, लखनऊ: राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर गत 10 अगस्त को सरकारी आदेशों की अवहेलना करने वाले नौ निजी स्कूलों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों ने अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों को कृमिनाशक अल्बेंडाजोल की खुराक नहीं दी थी। 1सोमवार को इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में गहन चर्चा हुई। बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक भी मौजूद रहे। सीएमओ की ओर से इन्हें निर्देश दिया गया कि वह निजी स्कूलों से समन्वय स्थापित कर आगामी 17 अगस्त को दूसरे राउंड में छूटे हुए सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से अल्बेंडाजोल की खुराक दिलवाएं। ताकि राष्ट्रीय अभियान का लक्ष्य अधूरा न रहे। 1समीक्षा बैठक के दौरान कार्यक्रम से संबंधित समस्त सुपरवाइजरों, आशाओं व अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी छूटे बच्चों (पंजीकृत व गैरपंजीकृत) को हर हाल में अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से भी विशेष अनुरोध किया गया है कि वह सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उचित कार्रवाई करें। इनको दिया गया नोटिस मिलेनियम पब्लिक स्कूल’ किड्जी स्कूल1’ टेंडर हार्ट स्कूल सेंट्रल एकेडमी’ सेंट क्लेयर कॉन्वेंट स्कूल1’ बेबी मार्टिन इंटरनेशनल स्कूल1’ लखनऊ पब्लिक इंटर कालेज1’ सेंट फ्रांसिस स्कूल, गोमतीनगर विस्तार1’ गुरुकुल एकेडमी, इंदिरानगर।’>>मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया फैसला1
No comments:
Write comments