कन्वर्जन कास्ट के चक्कर में अनुपस्थित बच्चों को भी दर्शाया जा रहा उपस्थित
गड़बड़ी
परिषदीय विद्यालय
अजय कृष्ण श्रीवास्तव ’ वाराणसी : जनपद के कई ों में बच्चों को नियमित दोपहर का भोजन नहीं मिल रहा है। कुछ विद्यालयों में विवाद के चलते तो कुछ में गैस खत्म होने की बहानेबाजी कर बीच-बीच में मध्याह्न् भोजन बंद कर दे रहे हैं। यही नहीं कुछ विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति संख्या बढ़ाकर कन्वर्जन कास्ट में घालमेल करने का खेल भी जारी है। इस तरह के प्रकरण कई बार पकड़े भी जा चुके हैं।
इसे देखते हुए अब बीएसए आफिस में बने कंट्रोल रूम से विद्यालयों की प्रतिदिन छात्रसंख्या ली जा रही है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारियों व सह-समन्वयकों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है ताकि इस तरह के खेल पर लगाम लगाया जा सके। पिंडरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय, (चियुरापुर) व अराजीलाइन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय (भोजपुर) में इन दिनों मध्याह्न् भोजन बंद चल रहा है। चियुरापुर में छात्रसंख्या काफी कम होने के कारण मध्याह्न् भोजन नहीं बनाया जा रहा है, वहीं भोजपुर में दो दिनों से मध्याह्न् भोजन ठप है। इसे देखते हुए बीएसए ने चियुरापुर के हेडमास्टर का वेतन रोक दिया है। वहीं अराजीलाइन के विद्यालय को तत्काल मध्याह्न् भोजन शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
>>दो स्कूलों में मिड-डे-मील बंद बीएसए ने हेडमास्टर का रोका वेतन
>>खंड शिक्षा अधिकारियों व सह समन्वयकों को निरीक्षण का निर्देशउपस्थिति का खेल रोकने के लिए सभी सह-समन्वयकों से विद्यालयों का निरीक्षण कर मोबाइल ‘एप’ के माध्यम से बच्चों की प्रतिदिन उपस्थित भेजने को कहा गया है।
जय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीकन्वर्जन कास्ट
4.13 रुपये प्राथमिक विद्यालय में प्रति बच्चा
6.16 रुपये उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रति बच्चा
No comments:
Write comments