सीएम से मिला शिक्षामित्रों का प्रतिनिधि मंडल
जागरण संवाददाता, फतेहपुर :संयुक्त समायोजित शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सिंह भदौरिया ने बुधवार को सीएम से मुलाकात की और शिक्षामित्रों की समस्याओं को रखा और निस्तारण की मांग की। सीएम से मिलकर लौटे श्री भदौरिया ने बताया कि सीएम ने रक्षाबंधन पर्व पर स्थायी समाधान देकर खुशियों से भर देंगे।
प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल में जिले से भदौरिया के अलावा अजय सिंह और मंडल उपाध्यक्ष सुशील तिवारी सदर विधायक के द्वारा लिए गए कार्यक्रम के अनुसार सीएम से मुलाकात की। 4 सूत्रीय ज्ञापन देकर निस्तारण की मांग उठाई। बताया कि 700 से अधिक साथी अवसाद के चलते मौत के मुंह में जा चुके हैं। इसलिए शिक्षामित्रों का समाधान निकाला जाए। सीएम ने प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर स्थायी समाधान से परिपूर्ण कर देंगे।
No comments:
Write comments