राज्यवित्त के बजट से चमकेंगे स्कूल
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: स्कूलों को साफ सुथरा बनाने के लिए गुरुवार को डीएम के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधानों को स्कूलों से सुविधा संपन्न बनाने के लिए राज्य वित्त से धनराशि खर्च का आदेश जारी कर दिया। अब स्कूलों में शौचालय में रनिंग वाटर, बच्चों के लिए पीने के शुद्ध पानी के लिए प्यूरिट, मच्छरों से बचाव के लिए फा¨गग और हर सप्ताह वजन करने के लिए स्कूल की आंगनबाड़ी में वजन मशीन उपलब्ध रहेगी। इस सुविधाओं को राज्य वित्त की धनराशि से खरीदा जाएगा।
मामले पर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में बच्चे पढ़ते है, किसी भी बीमारी पर बच्चे पहले शिकार होते हैं, इस लिए इन्हें बीमारियों से बचाने के लिए ऐसे संसाधनों की हर स्कूल में आवश्यकता है। मैने दर्जनों स्कूलों का भ्रमण करने में इन चीजों का अभाव देखा है। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है स्कूल गांव सभा की संपत्ति है इस लिए इन्हें ग्राम सभा की धनराशि से ही सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी को यह व्यवस्था हर स्कूल में सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गयी है।
No comments:
Write comments