शिक्षक भर्ती में अनियमितता की जांच शुरू
•एनबीटी, बाराबंकीः कुछ माह पहले बेसिक शिक्षा विभाग में 12460 पदो पर हुई भर्ती की शासन के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है। एडीएम संदीप गुप्ता ने शनिवार को बीएसए कार्यालय में पहुंचकर अभिलेख तलब किए।
एडीएम ने बताया कि इन भर्तियों के तहत जिले में 287 पद रिक्त थे और उन पर भर्ती की जानी थी। इसके विपरीत 198 पदों पर भर्ती की गई और उनको तैनाती दी गई। शासन में शिकायत की गई थी कि यहां पर काफी ऐसे लोगों की भर्ती कर ली गई है, जिन्होंने आवेदन ही नहीं किए अथवा मेरिट कम होने पर भी तैनाती दी गई। इस पर शासन ने डीएम को जांच सौंपी थी। इसकी जांच शुरु कर दी गई है। इसके तहत आवेदन, तैयार मेरिट व उसके अनुरूप कराई गई मेरिट सूची का मिलान किया जा रहा है।
No comments:
Write comments