13 शिक्षक नहीं पहुंचे, सात की नियुक्ति लटकी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: शनिवार को शिक्षक भर्ती के तहत चयनित 1646 महिला-पुरुष एवं विशेष आरक्षण वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (पहले दिन 655 दूसरे दिन 991) बांट दिए गए। आठ महिला एवं पांच पुरुष शिक्षक ऐसे रहे जो नियुक्ति पत्र लेने नहीं पहुंचे। जबकि सात शिक्षकों (शिक्षामित्र से शिक्षक बने व शिक्षकों) के अंकों में भिन्नता के चलते नियुक्ति पत्र रोकते हुए मार्गदर्शन सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मांगा है। कार्यभार ग्रहण करने के लिए 15 दिन का मौका दिया है।
राजकीय इंटर कालेज में शिक्षक नियुक्त पत्र वितरण के दूसरे दिन पुरुष शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण अलग-अलग 13 काउंटरों से हुआ। जिला अधिकारी की देखरेख में पुरुष शिक्षकों का रोस्टर एनआईसी में पहले ही लगाया जा चुका था। बेसिक शिक्षा विभाग ने केवल आदेश की प्रिटिंग कर उन्हें वितरित किया। तैनाती में असोथर, विजयीपुर, धाता में सर्वाधिक शिक्षकों को तैनाती हुई। यहां एकल स्कूलों की अच्छी खासी संख्या थी। नौकरी पाते ही कई नवीन शिक्षक नियुक्ति आदेश के संसोधन के लिए सक्रिय दिखे। इसके लिए पहुंच का प्रयोग भी हुआ लेकिन रोस्टर के आगे किसी की एक नहीं चली। काउंसलिंग से लेकर नियुक्ति पत्र वितरण तक में बेसिक शिक्षा विभाग के सभी बीईओ व स्टाफ के लोग लगे रहे।
एनआईसी में लगाया गया रोस्टर : शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में स्कूल आवंटन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए डीएम के निर्देश पर रोस्टर लगाने की प्रक्रिया एनआईसी में पूरी की गयी।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम ने की देखरेख में सामान्य के पांच, पिछड़ी जाति के तीन व अनुसूचित जाति के दो शिक्षकों को मिलाकर दस-दस के बैच बनाकर शिक्षकों पर रोस्टर लागू किया गया।
No comments:
Write comments