विवि व कॉलेजों में 180 दिनों की पढ़ाई जरूरी
यूजीसी ने जारी किए निर्देश, तय समय में पूरा कराना होगा पाठ्यक्रम
नियम
सप्ताह में पूरे करने होंगे प्रवेश और परीक्षा संबंधी कार्य
12
जागरण संवाददाता, कानपुर : भले ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध महाविद्यालयों में अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रही हो पर विवि अनुदान आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 180 दिनों की पढ़ाई जरूर होनी चाहिए। यूजीसी की ओर से इन 180 दिनों की पढ़ाई के लिए सभी विवि में जानकारी भेजी जा चुकी है। विवि के साथ ही नए ों का पालन महाविद्यालयों को भी करना होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य व प्रबंधन शिक्षण दिवस को लेकर किसी तरह की मनमानी नहीं कर सकेंगे। यूजीसी की ओर से कहा गया है कि अगर कोई विवि पांच दिवसीय प्रति सप्ताह (शिक्षण दिवस) की पद्धति अपनाता है तो हफ्ते की संख्या उसी अनुसार बढ़ानी होगी। छह दिवसीय सप्ताह में 30 हफ्ते के समकक्ष वास्तविक शिक्षण कार्य होना चाहिए। विवि के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. संजय स्वर्णकार ने बताया कि विवि में 180 दिनों की पढ़ाई के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रवेश परीक्षा और परीक्षा की तैयारी: विवि व महाविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा व परीक्षा की तैयारी के लिए विवि को जहां हफ्तों का समय दिया गया है, वहीं महाविद्यालयों के लिए यह समय 10 हफ्तों का होगा। इतने ही दिनों में इन गतिविधियों को पूरा करना होगा।
सीएसजेएमयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि जो निर्देश यूजीसी से मिले हैं, उनका अनुपालन किया जाएगा। विवि और संबद्ध महाविद्यालयों में 180 दिनों की पढ़ाई हो, इसकी सख्त मानीटरिंग करेंगे
No comments:
Write comments