2,000 पदों के सापेक्ष महज 1710 आवेदक मिले
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 21,556 प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शुक्रवार को दोपहर बाद शासन ने जिलेवार सूची जारी कर दी है। भर्ती के लिए 2,000 रिक्त सृजित पदों के सापेक्ष महज 1710 आवेदक ही दिए गए हैं। कुल मिलाकर जिले का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि पहली दफा अधिक सीटें एलाट हुईं थी और आवेदक ही नहीं मिल पा रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में सभी चयनित आवेदक भर्ती भी हो गए तो 290 सीटें रिक्त रह जाएंगी।
प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से राजकीय इंटर कॉलेज कैंपस में आयोजित की जाएगी। प्रक्रिया को संपन्न कराने एवं आवेदकों की भीड़ को बिना बाधा के काउंसिलिंग कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 15 टीमें आवेदकों की काउंसिलिंग कराएंगी, जिसके मुखिया खंड शिक्षाधिकारियों को बनाया गया है। पूरी प्रक्रिया में जहां आला अफसरों की निगाह टिकी रहेगी वहीं खंड शिक्षाधिकारी मानीटरिंग करते हुए व्यवस्था को संभालेंगे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन से 1710 आवेदकों की सूची प्राप्त हो गई है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी करेंगे।
No comments:
Write comments