महराजगंज : शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को भी 41556 शिक्षक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया सोमवार को जारी रही। सोमवार की सायं तक कुल 423 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग कराई है। काउंसिलिंग के बाद उनके शिक्षक बनने का रास्ता साफ हो गया है तथा उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि जिले में काउंसिलिंग के लिए पहले कुल 416 अभ्यर्थियों को भेजा गया। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक इन अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग के लिए एक से तीन सितंबर की तिथि निर्धारित की गई। सोमवार को अंतिम दिन जब काउंसिलिंग शुरू हुई तो महज 16 लोग बचे हुए थे, इसमें से अंतिम दिन पांच लोगों ने काउंसिलिंग कराई, जबकि 11 नहीं आए। इसी बीच रविवार की देर रात आए आदेश के क्रम में 19 अन्य अभ्यर्थियों की भी काउंसिलिंग कराने के लिए मंगलवार तक का समय निर्धारित किया गया। सोमवार की सायं तक इसमें भी 18 अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग करा ली जबकि एक अभ्यर्थी के पास मंगलवार तक काउंसिलिंग कराने का मौका है। काउंसिलिंग कराने वाले 405 अभ्यर्थियों में से महिला व दिव्यांग से मंगलवार को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक विकल्प लिया जाएगा तथा पांच सितंबर को नियुक्ति पत्र वितरित होगा। इसी प्रकार काउंसिलिंग कराने वाले अवशेष महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों से पांच सितंबर को विकल्प लिया जाएगा तथा उन्हें बाद में नियुक्ति पत्र वितरित होगा।
एसडीएम व सीओ ने भी पहुंच लिया जायजा :
डायट परिसर में चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया का एसडीएम सत्यम मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार ने जायजा लिया।
एसडीएम व सीओ ने भी पहुंच लिया जायजा :
डायट परिसर में चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया का एसडीएम सत्यम मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार ने जायजा लिया।
No comments:
Write comments