नहीं बन सके मॉडल स्कूल संस्था पर लटकी तलवार
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन ने ग्रामीणांचल में उत्कृष्ट शिक्षा के लिए मॉडल स्कूलों का संचालन किए जाने का निर्णय लिया था। वर्ष 2010-11 में जिले को 6 मॉडल स्कूलों की सौगात मिली थी। इन विशेष विद्यालयों की इमारत के लिए शासन ने प्रत्येक का बजट 3 करोड़ 2 लाख रुपये तय किया था। पांच मॉडल स्कूल निर्मित होकर चलने लगे हैं लेकिन हथगाम ब्लाक के अमिलिहापाल की इमारत ही बनकर तैयार नहीं हो पाई है।
अमिलिहापाल मॉडल स्कूल (अब परिवर्तित नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल) का निर्माण कार्य सात साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण के लिए उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. को कार्यदायी संस्था बनाया गया था।
अप्रैल माह में डीएम ने मामला संज्ञान में लेते हुए संस्था के निदेशक को पत्र लिखा है। जिसमें कहा है कि छात्र एवं जनहित के दृष्टिगत संस्था को निर्माण हेतु अवमुक्त धनराशि की आवश्यकता होने की स्थिति में संस्था अपने स्नोतों करे, एक दो कक्ष कम करके मानक के अनुरूप इमारत पूरी करा दें। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने निदेशक को लिखे पत्र में कहा कि मॉडल स्कूल यदि वादे के मुताबिक 30.09.2018 तक पूरा नहीं कराया जाता है तो संस्था को काली सूची में डाल दिया जाएगा। डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा न होने पर कार्यवाही होगी।
No comments:
Write comments