इलाहाबाद |
.
68500 शिक्षक भर्ती की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन, टीईटी के आवेदन में पैन कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त करने तथा बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के परिणाम में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर छात्रों ने गुरुवार को एलनगंज स्थित परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया।.
प्रदर्शनकारी छात्रों की इन तीनों मुद्दों पर सचिव से वार्ता हुई। छात्रों का कहना है कि सचिव ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान ही नहीं है। और न ही शासन से इस बारे में कोई आदेश आया है। विज्ञप्ति में भी इसका जिक्र नहीं था। टीईटी के आवेदन में पैन कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त करने के संबंध में सचिव ने छात्रों से कहा कि इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है, कल तक शासन से कोई सूचना मिलेगी। 2015 बैच बीटीसी तृतीय सेमेस्टर के परिणाम में गड़बड़ी की शिकायतों के संबंध में सचिव ने कहा कि जिसके परिणाम में गड़बड़ी हो वह रिजल्ट के साथ अपना आवेदन पत्र दफ्तर में जमा कर दे। जांच में गड़बड़ी मिलेगी तो सुधार करवा दिया जाएगा।प्रदर्शन में अनूप सिंह, विशाल प्रताप, किन्शु तिवारी, अरविन्द यादव, आशीष त्रिपाठी, अंकित वर्मा, अंकित तिवारी, पूजा भारती, जया राठौर, निधि रावत, राजेश सचान आदि थे।.
.
No comments:
Write comments