पेंशन बचाने को लखनऊ जाएगा 41 बसों का कारवां
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी, पेंशन बचाओ मंच की बैठक डीआइओएस कार्यालय के स्काउट भवन में बुलाई गई। जिला संयोजक अशोक कुमार और मंच के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के संयोजकत्व में बुलाई गई बैठक में रणनीति तय की गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों की संख्या बल को देखते हुए ब्लाक एवं तहसील मुख्यालयों से बसें रवाना होंगी। लखनऊ रैली के लिए जिले से 41 बसों का कारवां रवाना होगा।
8 अक्टूबर को लखनऊ में मंच के बैनर तले प्रदेश भर के सरकारी कर्मचारी जुट कर बंद की गई पुरानी पेंशन की बहाली के लिए धरना-प्रदर्शन करेंगे। मंच के सह संयोजक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हर ब्लाक से 2-2 बसें तो खागा-¨बदकी तहसील मुख्यालय से 3-3 बसें एवं सदर तहसील से 5 बसें जाएंगी। इसके अलावा 4 बसें शिक्षक-कर्मचारियों के आने के लिए रामादेवी कानपुर में लगाई जाएंगी। हर बस के संचालन के लिए एक प्रभारी की नियुक्त किया गया है। सभी बसें जीआईसी पहुंचेंगी और यहां से लंच के पैकेट लेकर लखनऊ के लिए रवाना होंगी। इसके अलावा 20 छोटे चार पहिया वाहन भी जाएंगे। इस मौके पर शिक्षक नेता विजय त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, वीरेश तोमर, सिंचाई विभाग से राम खेलावन व अनुपम अवस्थी, प्रधानाचार्य परिषद से जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित के अलावा विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने दावा किया कि जिले में पूरी तरह से तालाबंदी कराई जाएगी।लखनऊ रैली की तैयारी बैठक करते पुरानी पेंशन बहाली मंच के पदाधिकारी ’ जागरण’ शिक्षक-कर्मचारी-अधिकारी, पेंशन बचाओ मंच की बैठक
ब्लाकों से 2-2,
बिंदकी-खागा से 3-3 तथा सदर से 5 बसें जाएंगी।
08/10/2018
पेंशन बहाली के लिए 41 बसों से जाएंगे शिक्षक
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हुई, जिसमें सोमवार को लखनऊ के ईको गार्डेन में होने वाले विशाल प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जनपद के 16 स्थानों से 41 बसें रवाना होंगी, जिसमें हजारों की तादाद में शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी पेंशन बहाली की मांग को लेकर होने वाले धरने में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे। मंच के जिला सह संयोजक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एनपीएस का झुनझुना कतई नहीं स्वीकार किया जाएगा। तय किया गया कि जनपद के सभी 13 विकास खंड क्षेत्रों व ¨बदकी, सदर व खागा नगर क्षेत्र से 41 बसें जाएंगी। सभी बसें मुख्यालय से एक साथ रवाना होगी, इसके लिए जीआइसी में जाने वाले शिक्षक-कर्मचारियों को लंच पैकेट देने की भी व्यवस्था की गई है।
निजी स्कूलों की लगी बसें : प्रदर्शन में जाने के लिए निजी स्कूलों की बसों को लगाया गया है। लोग टिप्पणी करते रहे कि संगठन ने दबाव बनाकर निजी स्कूलों की बसें ले ली गई है। जबकि संगठन का कहना है कि पेंशन के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षक-कर्मचारियों का सहयोग निजी स्कूलों ने स्वेच्छा से किया है।
>>जीआइसी से मिलेगा लंच पैकेट, साथ जाएगा कारवां
No comments:
Write comments