संस 198 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिला पारस्परिक स्थानांतरण
फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं में 98 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ मिल गया है। तैनाती वाले विद्यालयों में यह शिक्षक-शिक्षिकाएं खुद को असहज महसूस कर रहे थे। शासन ने इस मामले में राहत देते हुए एक दूसरे की जगह पर तैनाती का अवसर दिया था। जिसके लिए अदला-बदली करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए लाभ पाने के लिए आवेदन किया था। एक माह से ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतीक्षा कर रहे थे। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश 14 अगस्त का है जिसे एक पखवारे बाद सार्वजनिक किया गया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पारस्परिक समायोजन सूची जारी कर दी है। दोनों शिक्षक-शिक्षिकाएं समय निकाल कर ज्वाइनिंग कर लें। समय से ज्वाइनिंग न करने वालों के आदेश स्वत: निरस्त मान लिए जाएंगे।
No comments:
Write comments